in , , ,

LoveLove CryCry

Best Hindi Love Shayari and Romantic Shayari Read in Hindi

Best Hindi Love Shayari and Romantic Shayari Read in Hindi

Beautiful romantic shayari for your girlfriend & boyfriend. These Best Hindi Love Shayari and Romantic Shayari can make your love stronger.

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,

चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,

जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

 

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

 

आपके साथ हे दिल का साहिल,

आपका प्यार है दिल की मंजिल,

आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,

आप मिल जाओ तो इस दिल को,

और नहीं कुछ करना हासिल

 

लोग तो मरते हैं हुस्न पर

मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है

 

लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,

कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ

इजाजत दे के देखिये,

आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ

 

शिकवा करने गए थे, और

इबादत सी हो गयी।

तुझे भूलने की जिद्द थी,

मगर तेरी आदत सी हो गयी

These Shayari will increase your love and decrease your pain. Read these Best Hindi Love Shayari and share it with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ishq to humesha se khubsoorat hai

Ishq to humesha se khubsoorat hai

Mere Dil Ka Kaha Maano

Mere Dil Ka Kaha Maano